डॉ. अुनरेखा कौशिक आईएनएसए साइंटिस्ट कार्यक्रम के लिए चयनित।…..
डॉ. अुनरेखा कौशिक आईएनएसए साइंटिस्ट कार्यक्रम के लिए चयनित।
मुख्य संवाददाता कुरुक्षेत्र – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के प्रो. जीके अनंथासुरेश के साथ करेगी शोध।
कुरुक्षेत्र ( पण्डित प्रमोद ) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रानिक्स साइंस विभाग की प्रो. अनुरेखा कौशिक सुप्रसिद्ध आईएनएसए विजिटिंग सार्इंटिस्ट कार्यक्रम में चयन हुआ है। वे साईंटिस्ट कार्यक्रम के तहत शांति स्वरूप भटनागर अवार्डी प्रो. जीके अनंथासुरेश के साथ मिलकर शोध कार्य करेंगी।
इलेक्ट्रानिक्स साइंस विभाग की प्रो. अनुरेखा कौशिक ने बताया कि इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी विजिटिंग कार्यक्रम एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जो एक संकाय को विशिष्ट तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त करने या अपने स्वयं के संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अनुसंधान क्षमताओं को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चयन न केवल मेरे और मेरे विभाग के लिए गर्व की बात है बल्कि यह मुझे प्रमुख संस्थान में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत खुशी देता है। इस अवसर पर प्रो. अनुरेखा कौशिक ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा का धन्यवाद किया।