राष्ट्रपति के नाम वाल्मीकिन टाइगर फोर्स ने दिया मांग पत्र….
राष्ट्रपति के नाम वाल्मीकिन टाइगर फोर्स ने दिया मांग पत्र….
जालंधर ( हर्ष कुमार ) *1951* मैं जम्मू कश्मीर स्टेट में जो उस समय सफाई कर्मचारी की तरफ से हड़ताल की गई और हड़ताल बहुत दिनों तक चलती रही जिस कारण पूरी स्टेट में गंदगी फैल गई और बहुत सारी समस्या के कारण बीमारी फैल गई खड़ताल ना खत्म होने के कारण जम्मू कश्मीर सरकार ने भारत की सभी स्टेट में से सफाई कर्मचारियों को जम्मू कश्मीर काम करने के लिए भारत के दलित समाज के लोगों को बुलाया गया और उन्हें परमानेंट पक्के तौर पर सरकारी नौकरी सफाई सेवक की दी गई और आज उस बात को *70* साल हो चुके हैं और उन सफाई कर्मचारियों की चौथी पीढ़ी जो पढ़ लिख कर अच्छे नंबरों से पास हुए और मेडिकल कोर्स वकालत और इंजीनियर कोर्स ग्रेजुएशन करके उन्हें सरकार कोई नौकरी नहीं दे रही और उन्हें सफाई कर्मचारी में भर्ती करने को कह रही है संविधान की धारा 35, A के मुताबिक सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है हमारी मांग भारत सरकार से यही है *35,A* की धारा खत्म की जाए और पढ़े लिखे समाज को पढ़ाई के मुताबिक सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए इस अवसर पर *वाल्मीकिन टाइगर फोर्स ऑल इंडिया*
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित सेना पंजाब
गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के पद अधिकारी मौजूद थे