कर्ज से तंग किसान ने अपने आप को गोली मारी……….
कर्ज से तंग किसान ने अपने आप को गोली मारी……….
मोगा ( राज ) मोगा जिले के गांव मानूके गिल में शुक्रवार रात एक कर्जाई किसान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि इस परिवार पर विभिन्न बैंकों का 35 लाख रुपए कर्ज है। इसके चलते 5 एकड़ जमीन बेची जा चुकी है तो बाकी 5 एकड़ गिरवी है। घर वालों की मानें तो रात में गोली की आवाज सुनकर उन्हें लगा कि कुतों को भगाने के लिए हवाई फायर किया होगा, लेकिन सुबह बिस्तर में लाश देख पैरों तले की जमीन खिसक गई। 9 बजे जब नंबरदार मिलने आया तो मौत का पता चला।
थाना निहाल सिंह वाला की एसएचओ परमजीत कौर के मुताबिक गांव मानूके गिल निवासी राजविंदर सिंह राजू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पिता गुरमेल सिंह के पास 12 एकड़ जमीन थी। पांच एकड़ जमीन साल 2003 में बिक गई थी, जबकि बाकी बची 7 एकड़ जमीन भी गांव के जमींदार के पास गिरवी थी, जिसके चलते उसके पिता पर लगभग 35 लाख रुपए कर्जा विभिन्न बैकों का भी था। वह मानिसक तौर पर परेशान रहने के साथ-साथ शराब पीने के आदी भी था। तीन भाई-बहनों में से एक बेटा जसकिरत सिंह भी मनीला गया था। वहां बिजनेस में घाटा पड़ने के चलते वह वापस गांव लौटने के बाद अपने परिवार समेत बठिंडा स्थित किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर के तौर पर नौकरी कर रहा है।