Friday, November 15, 2024
Featuredਭਾਰਤ

पुलवामा हमले के तार अब इस राज से जुड़े ……..

पुलवामा हमले के तार अब इस राज से जुड़े ……..
पुलवामा हमले के तार बिहार के बांका इलाके से जुड़े है। इस कड़ी में बांका के बाघा के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से रेहान नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।इसके अलावा बिहार और झारखंड पुलिस की छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलवामा हमले में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। चिह्नित आतंकी इससे पहले 2001 में संसद पर आतंकी हमले में भी शामिल था। फिलहाल उसके घर में पांच सौ किलो आरडीएक्स छुपाये जाने का इनुपट खुफिया विभाग को मिला है। इसका खुलासा खुफिया विभाग के एक पत्र से हुआ है।खुफिया इनपुट के अनुसार वह आतंकी मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा है। उसके घर की एक बुजुर्ग महिला आत्मघाती दस्ता बन चुकी है, जो हमले की ताक में है। उसके निशाने पर देश के बड़े नेता भी हो सकते हैं। इस संबंध में पूछने पर बांका की एसपी स्वप्ना जे मेश्राम ने सिर्फ इतना ही कहा कि जो कुछ भी है, उसकी जांच चल रही है। मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना। विशेष शाखा ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि चिह्नित आतंकी 2001 में संसद पर हुए हमले में भी शामिल था और पुलवामा हमले में भी उसका हाथ है। विशेष शाखा ने बताया है कि आईएसआई से जुड़े आतंकी भारत के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने की ताक में हैं। बांका क्षेत्र के चिह्नित आतंकी के घर से आत्मघाती बनकर अंडरग्राउंड हुई महिला पब्लिक प्लेस को निशाना बना सकती है।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news