अवैध हथियार रखने के शौंक ने युवकों को पहुंचाया जेल
जून माह में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए आरोपी ने दोनों आरोपियों के पास असला होने का किया था खुलासा
जालंधर ( क्राइम रिपोर्ट ) – जालंधर कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो युवकों को एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा काबू किए आरोपियों की पहचान वरुण शर्मा उर्फ पंडित पुत्र ओमप्रकाश निवासी शास्त्री नगर व प्रभजोत सिंह उर्फ काकू पुत्र जसप्रीत सिंह निवासी चार मरला मॉडल हाउस के तौर पर हुई है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों की बैकग्राउंड के बारेे में जांच पड़ताल की जा रही हैं । कि दोनों आरोपियों का अवैध हथियार रखने केे पीछे क्या मकसद था ।
एडीसीपी डी गुरमीत सिंह व सीआईए स्टाफ प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार करके वरुण शर्मा और प्रभजोत सिंह के कब्जे से एक पिस्टल 7.62 एमएम सहित तीन जिंदा रौंद बरामद किए हैं । ए डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी वरुण शर्मा ने 12वीं कक्षा तक मिट्ठू बस्ती सेंड सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच मिट्ठू बस्ती में पढ़ाई की है । आरोपी का अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है । आरोपी वरुण पंडित के पिता ओम प्रकाश का शास्त्री विरदी कॉलोनी जेपी नगर रोड पर भृगू साईं मंदिर है। वरुण भी अपने पिता के साथ मंदिर में बैठता है वरुण और प्रभजोत दोनों दोस्त है और उन्होंने यह पिस्टल दिल्ली से खरीदा था। प्रभजोत सिंह मॉडल क्षेत्र में अपने भाई के साथ हैंड टूल की फैक्ट्री चलाता है ।दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके इनकी गिरफ्तारी डाल दी है ।
- ए डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जून माह मे पुलिस ने बस्तीयात क्षेत्र के रहने वाले महिंद्र सिंह उर्फ गरारी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बस्ती नौ जालंधर को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया था । पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में खुलासा किया था की वरुण पंडित और प्रभजोत के पास भी अवैध हथियार हैं लेकिन उसको दोनों आरोपियों के एड्रेस और घरों के बारे में जानकारी नहीं थी। सीआईए स्टाफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियोंं की पहचान करके आज दोनोंं आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार करके अवैध हथियार और गोली सिक्का बरामद किया ।