बीबी बादल के खिलाफ बादल उम्मीदवार हो सकते है बठिंडा में ……….
बीबी बादल के खिलाफ बादल उम्मीदवार हो सकते है बठिंडा में …………….
बठिंडा लाेकसभा सीट अकाली-कांग्रेस के साथ-साथ पीडीए के लिए भी नाक का सवाल बन चुकी है। शिअद के 9 पार्षदों के कांग्रेस में जाने के बाद से हालात 2014 जैसे बन रहे हैं जब हरसिमरत काैर बादल बामुश्किल जीत पाईं थीं। यही कारण है कि कांग्रेस अभी तक अपना उम्मीदवार घाेषित नहीं कर पा रही।
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के इंतजार में शिअद ने अपने उम्मीदवाराें की घाेषणा टाल दी है। बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, विजय इंद्र सिंगला के बाद अब गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल का नाम भी संभावित उम्मीदवार के रूप में चल रहा है।
मनप्रीत पर कांग्रेस दोबारा दाव खेल सकती है अाैर वह इस समय दिल्ली में ही हैं। आम आदमी पार्टी भी इस बार मजबूत कैंडिडेट उतारना चाहती है। बुधवार काे दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर हुई मीटिंग में कई सीटों पर लगभग सहमति बन गई है।
2014 में महज 19 हजार वाेटाें से हारे मनप्रीत :
मनप्रीत ने 2012 में मौड़ विधानसभा हलके से पीपीपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से लड़ा और बठिंडा में हरसिमरत को टक्कर दी