Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀਭਾਰਤਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 5 बड़े वादे….पढ़े पूरी खबर……Congress manifesto 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘जन आवाज’ जारी

Congress manifesto 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषण पत्र में न्यूनतम आय योजना (न्याय) और स्वास्थ्य के अधिकार के साथ किसान की कर्ज माफी को लेकर कई प्रमुख वादे किए। कांग्रेस घोषणा पत्र में ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने का वादा भी किया।

कांग्रेस घोषणा पत्र के पांच बड़े आइडिया

1- न्याय का थीम है: राहुल गांधी ने बताया, प्रधानमंत्री ने कहा था कि 15 लाख रुपये एकाउंट में डाले जाएंगे जो एक जोक था। उन्होंने कहा कि जब हमने इसकी सच्चाई निकाली कि सरकार लोगों के बैंक आकउंट में कितने पैसे हर साल डालती है। तो पता चला कि 72 हजार रुपये डाले जाते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया कि गरीब लोगों के खाते में हम 72 हजार रुपये डाले जाएंगे। पहली बार किसानों और गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये जाएंगे।

2- राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा सबसे बड़े मुद्दा है रोजगार और किसान। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार ने दो करोड़ रोजगार तो नहीं दिए हैं, फिर हमने पता किया कि कितना रोजगार दिया जा सकता है। तो हमें पता चला कि 22 लाख सरकारी पद खाली पड़े है जो हमारी सरकार बनने के बाद 20 मार्च 2020 तक भर देंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में 10 लाख पद खाली है और यहां युवाओं को नौकरी दी जाएगी। युवाओं को बिजनेस खोलने के लिए कोई मंजूरी नहीं लेनी होगी। जो हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार दिलाएंगे उन्हें तीन साल के लिए किसी भी प्रकार की कोई मंजूरी नहीं लेना होगी। राहुल ने कहा कि मनरेगा को बोगस स्कीम बताया गया था लेकिन अब हम इसे 150 दिन गारंटी करेंगे जबकि यह अभी 100 दिन है।

3- राहुल गांधी ने कहा कि हमारी राज्य सरकारों ने किसानों का कर्ज माफ किया है। हमने पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर्ज माफ किया है। अब हम किसानों के लिए अलग बजट लाएंगे। जहां एमएसपी कितनी बढ़ाई जाए इस पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इसमें दूसरा ऐतिहासिक कदम किसनों के लोन को लेकर है। उन्होंने बताया कि अभी करोड़पति बैंक से लोन लेते है और चोरी कर पैसा लेकर भाग जाते हैं। किसान जब बैंक से लोन नहीं चुका पाता है तो उसे आपराधिक माना जाता है। तो हम इसे आपराधिक अपराध की श्रेणी से हटाएंगे और अब ये सिविल ऑफेंस होगा।

4- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम जीडीपी का छह प्रतिशत बजट शिक्षा में दिया जाएगा। आईआईटी, आईआईएम सब लोगों को उपलब्धता कराए जाएंगे जबकि एनडीए की सरकार ने उसे घटाया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट इंशोरेंस पर भरोसा नहीं करते हैं। हमारी सरकार बनने पर हम सरकारी बीमा को मजबूत करेंगे और गरीब से गरीब व्यक्ति को अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे।

5- राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को बांटने का काम किया है। आतंकवाद पर बढ़ा है। उनकी सरकार बनने पर वह देश को एक करने का काम करेंगे।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news