Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਧਾਰਮਿਕਭਾਰਤਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

लुधियाना में गरीब परिवारों को कंबल बाटे गए………….

लुधियाना में गरीब परिवारों को कंबल बाटे गए
लुधियाना(सुखचैन मेहरा)भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन की प्रेरणा से लुधियाना समाज की विशेष व्यक्तित्व के धनी परिवार कंगारू ग्रुप से नीलम जैन अध्यक्ष महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड की ओर से आज अपने बच्चों गौतम जैन नेहा जैन के साथ ही नहीं अपने पोता पोतीयों आनंदनी, गौरेश, सुमेर, खुशी को भी साथ लेकर विरासत में मिले संस्कारों को आगे लेकर जाने के लिए हैबोवाल स्थित झुग्गी झोपड़ियों में असहाय जीवन बसर कर रहे परिवारों के लिए कंबल लेकर उनके जीवन में कुछ राहत देने का प्रयास अपने पोता पोतीओ के हाथों से वितरण करवाया उन्होंने बताया जीवन मात्र कहानियां सुनाने या घर में बैठकर संस्कारों की बातें करने से ही संस्कारों का उपार्जन सार्थक ना होगा आज के बच्चे प्रैक्टिकल है उन्हें जो दिखता है वही करते हैं उन्हें वह जीवन भी दिखाना होगा जिनके लिए उनके मन में पीड़ा उत्पन्न हो सहयोग करने की भावना उत्पन्न हो आज जीवन में जो भी कुछ है यह परमपिता परमात्मा की अपार कृपा से ही संभव है अगर आज हमारे जैसे परिवार जरूरतमंद परिवारों को सहयोग नहीं करेंगे उनके आंसू नहीं पूछेंगे उन्हें कुछ राहत देने का कार्य करेंगे वही परमात्मा वापिस करेगा करोना काल ने इंसान के अंदर की करुणा को भी जगाया है पुण्य के उपार्जन के लिए जागना ही पड़ेगा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया यह संपूर्ण परिवार पिछले 20 वर्षों से संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सेवा के सभी प्रकल्पो में विशेष सहयोग कर समाज में अपनी एक विशेष पहचान तो रख ही रहा है उसके साथ साथ सैकड़ों नहीं हजारों परिवारों के जो पोषण इस परिवार द्वारा किया जा रहा है उन की दुआओं के सदके ही फल फूल भी रहा है ऐसी मानसिकता है परिवार की आज इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन. समाजसेवी एडवोकेट राकेश भाटिया, डॉ मनजीत कौर ,शिखा, यशिक भाटिया, जसविंदर कौर, अमरजीत कौर ,मनोहर लाल, मदनलाल ,बलविंदर सिंह, त्रिलोक कुमार, एडवोकेट ए के राणा कमलेश भाटिया आदि उपस्थित थे

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news