Thursday, November 14, 2024
Breaking Newsਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

चंडीगढ कश्यप राजपूत सभा की तरफ से गर्म दूध का लंगर का अयोजित किया ।

https://www.youtube.com/watch?v=WiJfnsuOZKA
चंडीगढ कश्यप राजपूत सभा की तरफ से गर्म दूध का लंगर का अयोजित किया ।
 (सुखचैन मेहरा) को चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की तरफ़ से छोटे   साहिबजादे “बाबा जोरावर सिंह”, “बाबा फतेह सिंह” और “अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा” के शहीदी दिवस के अवसर पर “दुध दा लंगर” का आयोजन कश्यप राजपूत भवन सैक्टर 37 पर किया गया !  जिस में  मुख्य अतिथि *चंडीगढ के महापौर श्री रविकान्त शर्मा जी*  को श्री एन आर मैहरा, चेयरमैन और श्री ओमप्रकाश मैहरा प्रधान, चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा ने सरौपा देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर गर्म दूध का लंगर के साथ गर्म पकौड़े ,बिस्कुट, मठिया, पैटी आदि वितरित किए गए। इस मोके पर चेयरमैन श्री एन आर मैहरा जी बताया की सन् 1980 से चंडीगढ कश्यप राजपूत भवन का निर्माण हुआ है तब से हम अमर शहीद बाबा मोती राम मैहरा की याद मे हर साल गर्म दूध का लंगर लगाया जाता है । बाबा मोती राम की कृबाणी को भुलाया नही जा सकता जिन्होने गुरू गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी को जेल के ठन्डे बुर्ज मे चोरी से तीन दिन गर्म दूध पिलाया था बजीर खान ने इस के बदले बाबा मोती राम मैहरा को दण्ड के रूप मे बाबा जी का सारा परिवार कोलहु मे पीस दिया गया ।बाबा जी ने बहुत बड़ी कृबाणी दि। और प्रधान औम प्रकाश मैहरा जी ने बताया की हमारी संस्था समाज कल्याण के लिए बहुत कार्य कर रही है जैसे विधवाओं के सिलाई मशीन, गरीब लडकियों स्कुल जाने के लिए साईकिल, गरीब परिवार के लडकियों की शादियों के लिए शगुन स्कीम, पढाई मे 90% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को शकालरशीप का दी जाती है । और भी कई काम समाज की भलाई के किये जाते है।।
इस अवसर पर प्रबंधन और कार्यकारी समिति के सभी सदस्य समारोह में उपस्थित थे।
Attachments area
Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news