*पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की हो सीबीआई जांच*–मीनू शर्मा
*पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की हो सीबीआई जांच*–मीनू शर्मा
जालंधर, ( शाम सूंदर ): भाजपा जिला महिला मोर्चा जालंधर द्वारा अध्यक्षा मीनू शर्मा के नेतृत्व में बस्ती गुजां में पंजाब के सामाजिक न्याय मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का पुतला फूंकते हुए सिआपा किया गया व
अनुसूचित समाज के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक स्कॉरशिप स्कीम में घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग करते हुये कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करने और घोटाले में शामिल अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।
उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब बच्चों को दिए जाने वाली स्कॉलरशिप का पैसा उन संस्थाओं को दे दिया गया हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो केवल 63.91 करोड़ का ही घोटाला सामने आया है, लेकिन अगर इसकी पारदर्शिता से जांच करवाई जाए तो यह मामला काफी बड़ा होकर सामने आ सकता है। स्कॉलरशिप के पैसों में केंद्र सरकार की ग्रांट शामिल है। इसलिए इसकी जांच किसी भी तरह से पंजाब की किसी भी जांच एजेंसी से न करवा कर सिर्फ सीबीआई से करवानी चाहिए। इसके साथ ही पंजाब के सामाजिक न्याय मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन दौरान भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीनू शर्मा,अंजली शर्मा (प्रदेश प्रवक्ता),
पिंकी,शिशुबाला,ज्योति,
सपना,आशु सहित कई महिलाएं शामिल हुई।