अब बिजली के मीटर रीडिंग वालो की खैर नहीं …………
अब बिजली के मीटर रीडिंग वालो की खैर नहीं …………
अब बिजली मीटर रीडर उनकी कंपनी के ओर से दिए गए आईकार्ड के बिना लोगों के घरों में मीटरों की रीडिंग नहीं ले पाएंगे। हाल गेट सिटी सर्किल के एसई बाल किशन ने मीटर रीडिंग का जिम्मा उठा रही कंपनियों के मैनेजरों से मीटिंग की। इसमें उन्होंने सभी मीटर रीडरों को बुलाकर निर्देश दिए कि कंपनी की तरफ से उन्हें जो आई कार्ड दिए गए हैं, वह मीटर रीडिंग अपने गले में डालकर जाएं। वहीं उन्होंने सभी को ड्यूटी टाइमिंग में ही घरों में रीडिंग लेने के लिए जाने की हिदायतें भी दीं। सिटी सर्किल के एसई ने रीडरों को दी चेतावनी : गलत कोड डाला तो होगी कार्रवाई
एसई बाल किशन ने मीटर रीडरों और उनके सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि पावरकॉम को शिकायतें मिली हैं कि कुछ रीडर लोगों को बिना वजह गलत कोड डालकर परेशान करते हैं और पैसे तक ऐंठते हैं। इसलिए ऐसा आगे से नहीं होना चाहिए। इन कोड को ठीक करवाने के लिए आए दिन लोग पावरकॉम ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं। अब एेसे मीटर रीडरों पर पावरकॉम की तिरछी नजर हैं। एेसे मीटर रीडरों पर अब इंफोर्समेंट अौर कॉमर्शियल एसडीअो नजर रखेंगे। उन्होंने मीटर रीडरों को चेतावनी देते कहा कि पहले भी कई मीटर रीडर गलत कोड डालते पकड़े गए हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है। अब जो भी मीटर रीडर एेसा करता पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा।
ड्यूटी टाइमिंग के बाद रीडिंग लेने वाले रीडर करते हैं गड़बड़ी
एसई ने कहा कि मीटर रीडर अब ड्यूटी टाइम पर ही रीडिंग लेने लोगों के घर में जाएं, क्योंकि जो मीटर रीडर लोगों के घरों में देर शाम या फिर रात को मीटर रीडिंग लेने जाते हैं, वह कोई न कोई गड़बड़ी करते हंै। अगर कोई मीटर रीडर अब एेसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ पुलिस को मामला भी दर्ज करवाया जाएगा। मीटिंग में सिटी सर्किल के एक्सईएन टीपी सिंह, एक्सईएन मनदीप सिंह बमराह, एक्सईएन सिमरपाल सिंह सैनी, एक्सईन गुरुमुख सिंह, एक्सईएन इंफोर्समेंट मनप्रीत सिंह बाठ भी मौजूद थे।
पैसे ऐंठने के इरादे से डालते हैं गलत कोड : बिजली मीटर रीडरों की तरफ से आए दिन बिलों में कोई न कोई नया कोड लगाकर लोगों को परेशान किया जाता है, जिन्हें ठीक करवाने के लिए उपभोक्ता पावरकॉम के दफ्तरों के चक्कर लगा-लगा कर थक जाते हैं। वहीं कुछ मीटर रीडर कोड ठीक करने के लिए बदले में पैसे भी ऐंठते हैं।