सीनियर फोटोजर्नलिस्ट व पेमा के संस्थापक संजीव टोनी का नमित रस्म उठाला 31 मार्च को
जालंधर ( स्टाफ रिपोर्ट): पत्रकारों की संस्था पेमा के संस्थापक पूर्व प्रधान व फोटो जर्नलिस्ट संजीव टोनी का 29 मार्च को देहांत हो गया था। श्री टोनी के देहांत की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर फैल गई । संजीव टोनी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गत दिवस सुबह करीब 8:30 बजे का निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर किशनपुरा के श्मशान घाट में कर दिया गया । श्री टोनी को उनके पुत्र वैभव दुग्गल ने मुखाग्नि दी । श्री टोनी का नमित रस्म उठाला 31 मार्च 2019 को 1 से 2 बजे तक श्री सिद्ध बाबा ब्लाक नाथ मंदिर किशनपुरा के जंजघर में होगा ।
यहां यह बात बताने योगय है की श्री संजीव टोनी ने पत्रकारों की भलाई के लिए कई संघर्ष किये और इसी के चलते उन्होंने प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) का भी गठन किया जिसके वह पहले प्रधान भी रहे। वर्तमान में टोनी पंजाब प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव भी थे। मीडिया क्लब की पूरी टीम की तरफ से श्री टोनी की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के साथ सांत्वना भी व्यक्त करता है।