बस्तीयात क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है नशा अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल….. पढ़ें पूरी खबर
दवा लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला को नशेड़ीओं ने बनाया निशाना
नशेड़ी बुजुर्ग महिला की बालियां लेकर हुए फरार
जालंधर ( क्राइम रिपोर्ट ) बस्तियात क्षेत्र में दिन बा दिन अपराधी घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही है । परंतु पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल हो रही है । जिसका मुख्य कारण है बस्तीयात क्षेत्र में नशे के व्यापार की धड़ल्ले से बिक्री होना । यह कहना है बस्तीयात क्षेत्र की पार्षद सुनीता मिंटू के पति कुलदीप मिंटू व समाजसेवक विशाल सभ्ररवाल का । क्षेत्रवासियों का भी यही कहना हैै कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन नशे के कारोबार मैंं बढ़ोतरी हो रही हैैै जिस कारण नशेड़ी लोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।
एक ऐसी ही घटना थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते बस्ती गुजां क्षेत्र की रहने वाली कांता रानी पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार के साथ आज शाम 5:30 के करीब अज्ञात युवक ने छीना झपटी की घटना को अंजाम देते हुए उनकी बालियां छीन कर फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक ने कांता रानी के पीछे से आकर कानों से बालियां छीन ली। जब कांता रानी मेडिकल दुकान से अपने दवाई लेकर घर वापस आ रही थी। घटना के पश्चात थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी अमनदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित महिला से घटना संबंधी जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से अपराधियों तक पहुंचने के लिए जानकारी हासिल की जा रही है । इस मौके पर वार्ड नंबर 46 की पार्षद सुनीता मिंटू के पति कुलदीप मिंटू और समाज सेवक विशाल सभ्ररवाल पीड़ित महिला के घर पहुंचे और उनसे घटना संबंधी जानकारी लेते हुए संतावना प्रगट की। श्री कुलदीप मिंटू ने बस्तीयात क्षेत्र मे बढ़ रहे नशे के कारोबारियों पर नुकेल कसने के लिए जालंधर के पुलिस कमिश्नर से मांग की है ।