ठगी मरने का अनोखा तरीका आया सामने , विवाह का झांसा देकर ठगी मारने वाले गिरोह का पर्दाफाश…..
गिरोह के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार 208
फतेहगढ़ साहिब (स्टाफ रिपोर्टर)- भोले भाले लोगों के साथ लड़की की नकली शादी करवाने के उपरांत तलाक और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर पैसे वसूल कर ठगी मारने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को जिला फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों से पुलिस ने ₹15000 की नगदी भी बरामद की है उक्त जानकारी एसएसपी फतेहगढ़ साहिब अमनीत कौंडल ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी आरोपियों के खिलाफ 420 120 बी और धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है
एसएसपी श्रीमती कौंडल ने बताया कि उक्त गिरोह के लोग पहले भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर लड़की के साथ नकली शादी करवा देते थे जिसके उपरांत तलाक और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हुए उनसे पैसे वसूल कर ठगी मारते थे उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह ठगी मारने के पश्चात शादी वाली लड़की कि फिर से कहीं और जगह शादी करके ठगी मारते रहते थे उक्त गिरोह का शिकार हरप्रीत सिंह निवासी झामपुर की शिकायत पर 7 व्यक्तियों सुखविंदर सिंह निवासी मोगा सोहन सिंह निवासी लुधियाना भूपिंदर सिंह निवासी लुधियाना रेणू (काल्पनिक नाम) जिला फतेहगढ़ साहब मीनू (काल्पनिक नाम) संगतपुरा राधिका (काल्पनिक नाम) और मोहर सिंह निवासी दालोमाजरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था मामला दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 लोग राधिका और मोहर सिंह अभी भी फरार हैं