लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ के बाद कौन सा पकड़ा गया अपराधी…. पूरी खबर पढ़ें
पंजाब का नामी गैंगस्टर साथी सहित गिरफ्तार
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हैरी चीमा को लगी गोली
लुधियाना (स्टाफ रिपोर्टर )-पंजाब के लुधियाना से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है लुधियाना के अंतर्गत आते डेहलों चौक में पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़ होने की सूचना प्राप्त हुई है मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही पंजाब पुलिस के ओ.सी.सी.यू टीम की तरफ से की गई इसकी पुष्टि और ओ.सी.सी.यू के इंचार्ज कुवर विजय प्रताप सिंह ने की। ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर अमरबीर सिंह उर्फ लाली चीमा और उसका एक साथी कुलदीप काला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने मेंं कामयाब होो गया पुलिस मुठभेड़ में लाली चीमा को टांग मे गोली लगी । गोली लगने के पश्चात लाली चीमा को पहले लुधियाना के डेहलो के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना के डीएमसी में रेफर कर दिया गया दूसरी तरफ डेहलो के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक लाली चीमा की हालत नाजुक बताई गई है फिलहाल देर रात तक पुलिस ने घटना संबंधी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी वर्णनयोग है कि कुछ समय पहले लाली चीमा का भाई हरजोत सिंह उर्फ हेरी चीमा को पुलिस पकड़ने के लिए जब चंडीगढ़ के एक होटल की घेराबंदी की तो हैरी चीमा ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिस कारण वह गंभीर रूप में घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया था जिसकी कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी
एम.एल.ए को भी दी थी जान से मारने की धमकी-
पुलिस जांच में पता चला है कि गैंगस्टर अमरबीर सिंह उर्फ़ लाली चीमा के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज है कुछ समय पहले यह अमरबीर सिंह उर्फ़ लाली चीमा ने कांग्रेस के एम.एल.ए नवतेज सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत एम.एल.ए ने डी.जी.पी पंजाब से की थी शिकायत के बाद पुलिस की ओ.सी.सी.यू टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौपा गया था