Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀਖੇਡਾਂਭਾਰਤ

VIVO IPL UPDATE किंग इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल को 14 रनों से हराया

दोनों टीमों में मुकाबला रहा रोचक
जालंधर (स्टाफ रिपोर्टर)- किंग इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल के बीच विवो आईपीएल T20 का आज चौथा मैच खेला गया जिसने किंग इलेवन पंजाब ने 14 रन से राजस्थान रॉयल को पराजित किया
राजस्थान रॉयल ने टॉस जीते हुए पहले फील्डिंग करने का मन बनाया किंग इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर कुल 184 रन बनाए जिसमें क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 97 रन मयंक अग्रवाल ने 24 गेंदों में 22 रन और सरफराज खान ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए
जवाबी पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल ने की टीम 20 ओवरों में कुल 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए जोश बटलर ने 43 गेंदों में 69 रन रहाणे ने 20 गेंदों में 27 रन सैमसंग ने 25 गेदों में 30 रन और सुमिथ ने 16 गेदों में 19 रन बनाए

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news