रोडवेज बस को लगी आग 4 की हुई मौत ……..
रोडवेज बस को लगी आग 4 की हुई मौत ……..
ड़ेढ बजे के करीब डिवाइडर से टकराकर जलकर राख हुई रोडवेज बस में जिंदा जले यात्रियों की पहचान हो गई है। बस में लखनऊ पीजीआई में तैनात मां बेटी के अलावा बस के चालक परिचालक जिंदा जल गए। पीजीआई में तैनात महिला चिकित्सक अपनी 6 साल की बेटी के साथ दिल्ली से लौट रही थीं। एक बस यात्री आग लगते ही बस से कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन मैनपुरी के लिए रवाना हो गए हैं।
यूपी रोडवेज की आलमबाग डिपो की एसी बस वॉल्वो संख्या 0698 दिल्ली से आलमबाग लखनऊ जा रही थी। रात ड़ेढ बजे के करीब बस ओवरटेक करते समय दूसरी प्राइवेट बस से छूकर डिवाइडर से टकरा गई और उसके इंजन में आग लग गई। जबतक बस सवार यात्री कुछ समझ पाते। तब तक बस चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गई। बस में लगी आग की चपेट में आकर लखनऊ पीजीआई में तैनात डा. ज्योती पत्नी डा. निशांक तथा उनकी 6 वर्षीय पुत्री नीति के अलावा बस का सेकेंड चालक 32 वर्षीय इसरार अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी स्याना बुलंदशहर, परिचालक धनंजय मौर्या निवासी प्रतापगढ़ की जिंदा जलने से मौत हो गई। बस में जिंदा जलीं डा. ज्योती के पति डा. निशांक लखनऊ राजभवन में तैनात हैं।