Friday, November 15, 2024
Breaking NewsFeaturedਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀਭਾਰਤਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का हुआ ड्राफ्ट प्रकाशन, 16 नवंबर तक करवा सकते हैं दावे व आपत्तियां दर्ज

नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का हुआ ड्राफ्ट प्रकाशन, 16 नवंबर तक करवा सकते हैं दावे व आपत्तियां दर्ज

सिरसा,कालांवाली (पवनशर्मा)
रिवाइजिंग अथॉरिटी नगर परिषद सिरसा एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा नगर निर्वाचन नियम, 1978 के प्रावधानों के तहत नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि के आधार पर किया गया है। आमजन 16 नवंबर 2022 तक अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय की एलएफए शाखा कमरा नंबर 43, रिवाइजिंग अथॉरिटी कमरा नंबर 8, मोहता मार्केट स्थित नगर परिषद कार्यालय कमरा नंबर 13 व तहसीलदार सिरसा कार्यालय कमरा नंबर 26 पर पहुंच कर अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन सिरसा की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, जिसका नाम मौजूदा विधानसभा मतदाता सूची में है, लेकिन नगर परिषद सिरसा के ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह व्यक्ति नाम शामिल करवाने, सुधार के लिए अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने दावे व आपत्ति 16 नवंबर 2022 तक प्रात: 9 बजे से सायं 3 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त दावों/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news