दूसरे राज्यों से चोरी के वाहन बेचने वाले 3 पकडे ………..
दूसरे राज्यों से चोरी के वाहन बेचने वाले 3 पकडे ………..
अमृतसर ( सनी सहोता ) पुलिस की अपराध जांच शाखा ने वाहन चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन सभी ने दिल्ली और दूसरे राज्यों से चोरी के वाहनों को पंजाब लाने के लिए एक गिरोह बना रखा है। गिरोह के सरगना के तौर पकड़े गए युवक का पिता भी इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। आज जब इन लोगों को गिरफ्तार किया गया तो इनके कब्जे से चोरी की गाड़ियों के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।क्राइम ब्रांच के अधिकारी हरपाल सिंह सोही के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खतराई कलां का रहने वाला सरबजीत सिंह उर्फ शब्बा पुत्र बलजिंदर सिंह पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली और दूसरे राज्यों से गाड़ियां चोरी करता है और पंजाब में लाकर बेचता है। अभी वह यहां से गुजरने वाला है। इसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों को चेक करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक कार को राेककर तलाश ली गई तो यह चोरी की मिली। इसके चलते इस कार में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरबजीत के साथ गिरफतार किए गए बाकी दो साथियों की पहचान अमरप्रीत व अमनप्रीत के रूप में हुई है। इनसे दो पिस्तौल, 5 कारतूस और दो मोबाइल मौके से बरामद किए गए। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से इन्हें 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस दौरान मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह की निशानदेही पर एक लैंसर कार व 20 कारतूस और भी बरामद किए गए। साथ ही पुलिस अधिकारी ने जहां यह बताया कि सरबजीत का पिता भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, वहीं इनसे कई और बड़े खुलासे हो सकते ह