Thursday, November 14, 2024
Breaking NewsFeaturedਭਾਰਤ

पेट्रोल के दाम फिर अप्रैल-मई तक 75 रुपये के पार हो सकते है ……..

पेट्रोल के दाम फिर अप्रैल-मई तक 75 रुपये के पार हो सकते है
कच्चे तेल में लगातार उछाल से पेट्रोल के दाम फिर अप्रैल-मई तक 75 रुपये के पार जाने के आसार हैं। डीजल भी अगले दो माह में 70 रुपये की ऊंचाई को छू सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक सुलह की उम्मीदों से तेल में सोमवार को उछाल आया। आने वाले दिनों में कोई डील होती है तो वैश्विक आर्थिक विकास के साथ उपभोग बढ़ने की संभावना के साथ कच्चा तेल बढ़ सकता है।पेट्रोल दो माह में करीब चार रुपये बढ़ चुका है। इस साल पांच जनवरी को यह 68.29 रुपये प्रति लीटर था और सोमवार चार मार्च को यह 72.17 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। वहीं डीजल सोमवार को 67.41 रुपये प्रति लीटर रहा, जो पांच जनवरी को 62.26 रुपये प्रति लीटर था।
व् हीं तेल उत्पादक प्रमुख देशों के संगठन ओपेक की कटौती पूरी तरह लागू होने से भी कीमतों पर दबाव बढ़ा है और वे फिर उछाल की ओर हैं। सोमवार को कच्चा तेल 65.25 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। कच्चा तेल पिछले एक-डेढ़ माह में 15 फीसदी बढ़ चुका है। रेटिंग एजेंसी फिच के ऊर्जा विश्लेषकों का कहना है कि कच्चा तेल 2019 के मध्य तक 73 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। यह तेल पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं के लिए नुकसानदेह होगा

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news