Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਧਾਰਮਿਕਪੰਜਾਬਭਾਰਤਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

ग्रीन ऐवीन्यू में अवैध बैरीकेट हटवाने गये ग्लाडा अधिकारियों की कार्रवाई में डाला खलल…..

ग्रीन ऐवीन्यू में अवैध बैरीकेट हटवाने गये ग्लाडा अधिकारियों की कार्रवाई में डाला खलल…..
लुधियाना, ( राम राजपूत, सुखचैन मेहरा ): बल्लोकी रोड स्थित ग्रीन ऐवीन्यू कालोनी में अवैध रूप से लगे बैरीकेट को हटाने के लिए आज जैसे ही ग्लाडा के सुरक्षा कर्मी पहुंचे तो कुछ लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई को पूरा नहीं होने दिया और कुछ लोगों ने इसे बचाने के लिए ग्लाडा अधिकारियों तक को चुनौती दे दी। पिछले कुछ समय से ग्लाडा के अधीन आती इस कालोनी में मेन गेट लगा होने के बावजूद अपनी मर्जी व धक्केशाही से बैरीकेट लगाया हुआ था और इसी बैरीकेट के लगने पर कई बार कालोनी निवासियों में ही आपसी झगड़े इसलिए हुए क्योंकि यहां कथित रूप से लोगों की भवन निर्माण सामग्री गैर कानूनी तौर पर बैरीकेट के पीछे ही रोक ली जाती थी। जिसके बाद यह झगड़े थाना हैबोवाल के पास भी गये, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने के चलते यह बैरीकेट अब तक कायम था। इस संबंधी कालोनी के एक निवासी ने जब ग्लाडा अधिकारियों के ध्यान में यह मामला लाया तो एस्टेट अफसर सोनम चौधरी ने एस.डी.ओ. श्री मनचंदा की डयूटी लगाई और आज ग्लाडा के कर्मचारी जब इस अवैध बैरीकेट को हटाने पहुंचे तो ऊपर से कालोनी के ही कुछ हुल्लड़बाजों ने विभाग की कार्रवाई में खलल डालना शुरू कर दिया व उनसे बहसबाजी भी की, हालांकि कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों के हुक्मों का हवाला दिया, पर राजनीतिक दखलंदाजी के चलते यह कार्रवाई न हो पाई।
खुद को भारतीय सेना का बताने वाला व्यक्ति फैला रहा है शरारत
उक्त कालोनी में अवैध बैरीकेट को लगवाने के पीछे कलोनी के ही एक व्यक्ति की शरारत है। सूत्रों ने बताया कि यह कालोनी अभी कालोनाईजर के अधीन ही है। लेकिन खुद को भारतीय सेना में किसी पद पर दावा करने वाले व्यक्ति ने ही यह कालोनी के गेट पर अवैध बैरीकेटिंग कर रखी है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इस कालोनी में किसी रेहड़ी वाले या फिर सामान बेचने वाले तक को उक्त व्यक्ति से परमीशन लेनी पड़ती है, जो देश के कानून के विरूद्ध है। यही नहीं मौके पर बताया गया कि आज हुल्लड़बाजों की भीड़ का भी उक्त शरारती व्यक्ति ने ही नेतृत्व किया।
———————————————————
क्या कहते हैं ग्लाडा अधिकारी
सारी कार्रवाई की देखरेख कर रहे एस.डी.ओ. श्री मनचंदा से बात की गई तो उनहोंने कहा कि उन्हें आज कार्रवाई में डली खलल की सारी सूचना है व जो लोग भी विभाग की कार्रवाई के बीच आ रहे हैं, उनकी गतिविधियों की जानकारी एस्टेट अफसर मैडम सोनम चौधरी को दी जाएगी व आगे के आदेश प्राप्त किये जाएंगे

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news