मीडिया कलब ने मूसेवाला के वीडियो की कड़ी निंदा की, डीजीपी से करेंगे कार्रवाई की मांग
मीडिया कलब ने सिद्धू मूसेवाला के वीडियो की कड़ी निंदा की, डीजीपी से करेंगे कार्रवाई की मांग
सच्चाई सुन कर बैखला गया है ये तथाकथित गायक
जालंधर ( विशाल शैली) अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले सिद्धू मूसेवाला की एक नई वीडियो सामने आई है जिसमें सिद्दू मूसे वाला एक निजी चैनल को अपने निष्पक्ष कार्य को करने की बजाय उन्हें बंद करने की धमकी दे रहा है। सिद्धू मूसेवाला ने वीडियो में तो जहां तक धमकी दे डाली कि यदि वह अपनी आई पर आ गए तो आपके चैनल तक गायब हो जाएंगे ऐसे सरेआम सोशल मीडिया पर लाइव होकर कई तरह होकर धमकियां देना और एतराज योज्य शब्दावली का इस्तेमाल करना इस बात को साबित करता है कि हथियारों की नुमाइश करके पंजाब के युवाओं को गुमराह करने बाला सिद्धू मूसेवाला सच्चाई को सुन कर बुरी तरह से बौखला चुका है। उसका ताजा वीडियो साफ तौर पर उस की बौखलाहट की निशानी है। सिद्धू मूसेवाला का ताजा वीडियो उस की मुश्किलों को बढ़ा सकता है इस संदर्भ में कड़ा संज्ञान लेते हुए मीडिया क्लब ने सिद्धू मूसेवाला की कड़ी निंदा करते हुए उसे होश में आ जाने को कहा है। एक बात और है कई बार कानून की धज्जियां उड़ाने वाले सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पता नहीं पुलिस कयों पूरी इमानदारी से कार्रवाई नहीं करती है। वैसे भी वह अक्सर कहता सुना जा चुका है कि बहुत से पुलिस वाले मेरे दोस्त हैं। मीडिया जल्द ही सिद्दू मूसेवाला की इस हरक्त के बारे में जल्द ही पंजाब पुलिस के डीजीपी को शिकायत देकर उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग करेगा सिद्धू मूसेवाला के लिए मीडिया के खिलाफ ऐसी भद्दी शब्दावली का बोलना समाज के चौथे स्तंभ का धोर अपमान करना है। मीडिया क्लब कभी भी और किसी भी ऐसे गायक द्वारा मीडिया के खिलाफ प्रयोग की गई भक्ति शब्दावली को सहन नहीं करेगा और इस प्रकार के गायकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उसकी इस कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए कम है। मीडिया कलब डीजीपी को सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ शिकायत करेगा।इस अवसर पर क्लब के कन्वीनर मनवीर वालिया ,चेयरमैन अमन मेहरा,प्रधान संजीव शैली ,उप प्रधान जतिंदर शर्मा ,जनरल सैटरी सुदेश शर्मा ,खजांची डी.सी कौल ,सलाहकार टिंकू पंडत ,मुख सलाहकार विनय पाल से भी सहमति ली गई