Friday, November 15, 2024
Breaking NewsFeaturedਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

घर चलाएं या बिजली का बिल भरें…….. पड़े पूरी खबर

अधिक बिजली के बिल आने से आम जनता हुई परेशान

आने वाले उपचुनावों में मौजूदा सरकार को इसका भुगतना पड़ेगा खामियाजा
जालंधर ( स्टाफ रिपोर्टर )- नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद जहां व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वही आम जनता भी इससे खासी परेशान है । मंदी के इस दौर में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक बिजली के बिल भेजने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कामकाज ना होने के कारण पहले से ही आम जनता परेशान है ऊपर से बिजली के बढ़े हुए बिल आने के कारण उन्हें और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आम जनता का कहना है कि उनकी इस समस्या की और बिजली विभाग दोबारा कोई उचित कदम नही उठाया जा रहा है जिसके लिए आम जनता बिजली विभाग और मौजूदा सरकार को दोषी ठहराती हैं । आम जनता का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो आने वाले उपचुनावों में मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।
Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news