चोर गिरोह का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार एक फरार
गिरफ्तार आरोपियों से 110 जिंदा रौंद बरामद
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर )- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस ने 3 सदस्य चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने दो चोरों को काबू किया है जबकि उनका एक साथी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर बताया गया है। काबू किए गए चोरों से पुलिस ने 110 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। दोनों चोरों के गिरफ्तार होने से थाना चार की अनसुलझी चोरी की वारदात पहल हुई हैं। उक्त जानकारी जालंधर के पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस नोट के माध्यम से दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बॉर्बी पुत्र सलीम निवासी सुराज गंज थाना डिवीजन नंबर चार जालंधर , निखिल उर्फ सोनू उत्तर राजेंद्र कुमार निवासी खो दिया मोहल्ला नजदीक में लाभ डिवीजन नंबर चार जालंधर , वा फरार आरोपी की पहचान लाला निवासी मोहल्ला मकदूमपुरा जालंधर के रूप में हुई है ।
पुलिस कमिश्नर श्री पुलिस ने बताया कि सीआईए स्टाफ 1 की चेकिंग के संबंध में सोफी पिंड जालंधर कैंट मौजूद थी इसी दौरान पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि बॉबी पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला सुराजगंज जालंधर और उसका साथी लाला निवासी मोहल्ला मखदूमपुरा जालंधर मिलकर लोगों के घरों और दुकानों में दिन और रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जिन्होंने जालंधर के एक गन हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में गोली सिक्का भी चोरी किया है । जिसमें से कुछ गोली सिक्का उन्होंने अपने जानकारों को भी बेचा है। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मामला दर्ज करके आरोपी बॉबी को गांव अलीपुर हाथी गेट जालंधर से काबू करके उससे 105 जिंदा रौंद 12 बोर , एक एलईडी 40 इंच , 1 मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क बरामद की । इसी प्रकार पुलिस ने आरोपी निखिल उर्फ सोनू को खौदिया मोहल्ला नजदीक मिलाप चौक जालंधर से गिरफ्तार करके उससे 5 जिंदा रौंद 315 बोर , जो कि उसने आरोपी बॉबी से खरीदे थे बरामद किए ।
पुलिस के समक्ष आरोपी बॉबी ने किया खुलासा— पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बॉर्बी पहले पेंट का काम करता था। बॉबी के पिता की साल 2010 में मौत होने के बाद वह गलत संगत में पड़कर नशा करने का आदी हो गया । नशे की पूर्ति करने के लिए उसने गिरोह बनाकर घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें करनी शुरू कर दी। बोबी के खिलाफ साल 2017 में एक चोरी का मुकदमा थाना डिवीजन नंबर चार में दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी वह भी करीब 3 महीने जेल में बंद रहा था ।
आरोपी बॉबी ने पूछताछ के दौरान माना है कि उसने साल 2017 में नर्सिंग स्कूल सिविल अस्पताल जालंधर में चोरी की वारदात की थी । जिसके पश्चात आरोपी बॉर्बी ने साल 2019 में फिर से दोबारा नर्सिंग स्कूल सिविल अस्पताल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा फरार आरोपी लाला की तलाश में छापेमारी की जा रही है।