क्यों हुआ इस, एस एस पी का तबादला क्या है मामला ……..
क्यों हुआ इस, एस एस पी का तबादला क्या है मामला ……..
मोहाली ( पंकज राजपूत )
पादरी एंथनी के घर से करीब 6 करोड़ रुपए गायब करने के केस में अकाली दल और पंजाब एकता पार्टी की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया का ट्रांसफर पुलिस हेडक्वार्टर कर दिया है।दहिया की जगह पीपीएस अधिकारी गुरशरनदीप सिंह को एसएसपी खन्ना लगाया गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पादरी एंथनी व उनके साथियों से 9 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी का दावा करने के बाद से एसएसपी खन्ना व उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी विवादों में घिरे हुए हैं। पादरी एंथनी ने पुलिस पर छह करोड़ से अधिक की राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। कहा था कि यह सारा पैसा उनके जालंधर के नजदीक स्थित घर से जब्त किया गया, जबकि खन्ना पुलिस ने बरामदगी अपने अधीन आते दोराहा के नजदीक से दिखाई थी। उधर, मामले का खुलासा होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के अलावा पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैहरा ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताते हुए आरोप लगाया था कि गबन किया गया पैसा असल में सत्तासीन कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल होना है। चुनाव आयोग को की गई इन शिकायतों के आधार पर गृह विभाग से रिपोर्ट हासिल की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू को पत्र के जरिए एसएसपी ध्रुव दहिया का ट्रांसफर किए जाने संबंधी सूचित किया और आदेश को तत्काल लागू करवाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए