Friday, November 15, 2024
Breaking NewsFeaturedਸਿਹਤਧਾਰਮਿਕਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

*डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल फॉर पंजाब ने किया मैडम कमलजीत कौर गिल जी को सम्मानित*

*डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल फॉर पंजाब ने किया मैडम कमलजीत कौर गिल जी को सम्मानित*

डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल फॉर पंजाब की ओर से आज एक क्रिकेट मैच अमृतसर में दिव्यांग क्रिकेट टीम पंजाब एवं जनरल केटेगरी से नलवा वॉरियर्स अमृतसर के बीच दशमेश क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में करवाया गया। डीसीसीपी पंजाब के प्रधान श्री अरुण अरोडा जी एवं जनरल सेक्रेटरी श्री आलोक नागपाल जी ने श्रीमती कमलजीत कौर गिल जिनका दिव्यांग क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा योगदान है जिनको राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है पंजाब में दिव्यांग बच्चों के लिए उनके द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं जिसकी बदौलत पंजाब से दिव्यांग बच्चों को बहुत मौके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे हैं l दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आज मैडम कमलजीत कौर गिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल है जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिया और जल्दी ही एक राष्ट्रीय मैच एवं अंतरराष्ट्रीय मैच जल्दी ही पंजाब में करवाने का भरोसा दियाl डीसीसीपी की ओर से मैडम कमलजीत कौर गिल जी को सम्मानित किया गया और उनका धन्यवाद किया गया जल्दी ही डीसीसीपी की ओर से बड़े अच्छे दिव्यांग बच्चों के क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब में करवाए जाएंगे जिसमें सभी जिलों से पंजाब के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगेl पंजाब की ओर से अमरीक सिंह एक हाथ से 42 गेंद में 55 स्कोर बनाकर पंजाब को एक अच्छे सम्मानित स्कोर की ओर पहुंचाया l पंजाब टीम ने 20 ओवर में 163 रन बनाए जिसमें सूरज कुमार एवं प्रीत ने आखिरी ओवर में अच्छे रन बनाए एक हाथ से चौके छक्के लगाते बल्लेबाजों की जनरल कैटेगरी के प्लेयर्स ने भी बहुत सराहना की। ये मैच दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ी मुख्तयार सिंह पटवारी ने आयोजित किया। नलवा वॉरियर्स ने यह मैच दो ओवर शेष रहते ही जीत लिया l पंजाब की ओर से बोलिंग में मेला जी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा ।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news