लुधियाना में अवेध निर्माण के खिलाफ खोला गया मोर्चा
लुधियाना (सुखचैन मेहरा) अवैध निर्माणों खिलाफ हर्ष बाहरी ने बोलते कहा ज़ोन डी अधीन हैबोवाल में अवैध निर्माण हो रहे हैं।इनके खिलाफ शिकायत देने पर भी नगर निगम अधिकारी कारवाई नहीं कर रहे।बाहरी ने कहा निर्माण खिलाफ नगर निगम इंस्पेक्टर व एटीपी को शिकायत की गई थी।कि जस्सियाँ रोड पेट्रोल पंप की बैकसाइड पर कालोनी बनाई जा रही है।जो अवैध तौर पर बन रही है।पेट्रोल पंप कारण कोई भी हादसा हो सकता है।इन कालोनियों में जूही इंक्लेब,प्रीतम नगर,चन्द्र नगर सहित कई इलाकों में अवैध निर्माण हो रहे हैं।पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा निर्माणों पर कोई कारवाई नहीं की गई।बन रही कालोनियों में सीवरेज का कनेक्शन निगम कनेक्शन में जोड़ने से हालात बदतर हो जायेंगे।जिसका नुकसान आम लोगों को भुगतना पड़ेगा।बाहरी ने कहा अगर समय रहते निगम अधिकारियों द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई।तो अवैध निर्माण कर बिल्डिंगें बन जाएंगी।जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान होगा।