पत्नी की हाईकोर्ट में गुहार लगाने से पता चला की …………
पत्नी की हाईकोर्ट में गुहार लगाने से पता चला की …………
सऊदी अरब में 28 फरवरी को दो भारतीय युवकों सिर कलम की सजा दे दी गई। सजा के 48 दिन बाद विदेश मंत्रालय ने मामले की पुष्टि की। होशियारपुर के गांव सफदरपुर कुल्लियां के सतविंदर कुमार और लुधियाना के समराला के गांव कुब्बे के हरजीत सिंह हत्या के दोषी पाए गए थे। 2015 में वारदात के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि सऊदी सरकार ने सजा के बारे में नहीं बताया था। वहीं, इस बारे में सतविंदर की पत्नी सीमा रानी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। सीमा को मंत्रालय का पत्र बुधवार को मिला। इसमें कहा गया कि हरजीत और सतविंदर को मौत की सजा दी जा चुकी है।
पैसे को लेकर था विवाद
मंत्रालय ने बताया कि हरजीत और सतविंदर 2013 में वर्क परमिट पर सऊदी गए थे। वहां उनकी मुलाकात इमामुद्दीन से हुई। तीनों की दोस्ती हो गई और वे लूटमार के काम में लिप्त हो गए। पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दोनों ने इमामुद्दीन की हत्या कर दी। कुछ दिन बाद दोनों को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात भी कबूल कर ली।