जालंधर के युवक की दुबई में समुद्र में डूबने से मौत……….
जालंधर के युवक की दुबई में समुद्र में डूबने से मौत……….
सिमरनजीत सिंह की दुबई में समुद्र में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा, पंजाब के ही 4 और लड़के लहरों की चपेट में आकर बह गए। जिनकी तलाश की जा रही है। सिमरनजीत सिंह 10 दिन पहले ही दुबई गया था। सुबह करीब 11 बजे मौत की खबर आई। पिता और चाचा जसकरण सिंह बेटे का शव लेने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं।बस्ती शेख के कोट बाजार के डाकखाने के पास स्थित ढकवइयां मोहल्ले में सुच्चा सिंह उर्फ नीटू चाचा के घर में गमगीन माहौल था। मां हरविंदर कौर खुद को कोस रही थीं कि उसने बेटे को दुबई क्यों भेजा। वह बार-बार कह रही थी कि बेटा जहाज में गया था तो उसने सेल्फी खींच कर उन्हें भेजी थी।
मां कह रही थी बेटे को खुशी-खुशी भेजा था, मगर उन्हें क्या पता था कि बेटा जिंदा नहीं लौटेगा। सिमरनजीत सिंह के रिश्तेदार बलदेव सिंह ने बताया कि सुच्चा सिंह का 20 साल का सिमरनजीत सिंह इकलौता बेटा था। दस दिन पहले दुबई में रहती सिमरन की मौसी उसे लेकर गई थी। दुबई पहुंच कर सिमरन बहुत खुश था। सुबह करीब 11 बजे पिता की कॉल आई कि समुद्र किनारे सिमरन और पंजाब के रहने वाले 4 और युवक खड़े थे। इस दौरान लहरों ने उन सभी को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बाकी युवकों का भी कुछ पता नहीं