1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा………..
1 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ यात्रा………..
श्री अमरनाथ यात्रा और पवित्र गुफा के दर्शन के लिए श्राइन बोर्ड ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 अगस्त को समाप्त होगी। वीरवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मीटिंग में ये फैसला लिया गया।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण इस साल यात्रा 46 दिन की रहेगी। पिछले साल अमरनाथ गुफा के 2.85 लाख भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन किए थे। हालांकि श्राइन बोर्ड की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों के लिहाज से सारी तैयारियां की जा रही हैं। भोले बाबा के भक्त 1 अप्रैल से यात्रा के लिए जेएंडके बैंक, पीएनबी और यस बैंक में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा है।
इस बार श्राइन बोर्ड की तरफ से मान्यता प्राप्त डॉक्टरों के लिए भी खास निर्देश जारी किए गए हैं कि मेडिकल सर्टिफिकेट उन्हें ही जारी किए जाएं, जो शारीरिक तौर पर फिट हैं। इसके अलावा जिन लोगों की सर्जरी हो चुकी है या स्टंट डलवाया है, उन्हें डॉक्टर आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट जारी न करें।
15 फरवरी के बाद के मेडिकल सर्टिफिकेट मान्य :
1.इस बार यात्रा के लिए 15 फरवरी के बाद किए गए आवश्यक स्वास्थ प्रमाणपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।
2.मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आवेदक को मौजूदा शारीरिक स्थिति और पुराने रोग का विवरण देना होगा। 3.13 साल से कम और 75 साल से ज्यादा उम्र के आवेदक और 6 महीने की गर्भवती महिला को यात्रा करने पर पाबंदी है।