वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए 15 अप्रैल को भारतीय टीम का चयन……

30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट, 16 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
भारत ने 1983 और 2011 में इस खिताब को अपने नाम किया
जालंधर (खेल समाचार)- इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को मुंबई में होगा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया। टीम के चयन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल थी, लेकिन बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति उससे आठ दिन पहले ही 15 सदस्यीय दल की घोषणा करेगी। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ही टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की है।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होगा। पाकिस्तान से 16 जून को मुकाबला होगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से 25 मई और बांग्लादेश से 28 मई को कार्डिफ में वार्मअप मैच खेला जाएगा। भारत 1983 और 2011 में चैम्पियन बना था। विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आठ साल बाद फिर से चैम्पियन बनाना चाहेंगे।

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच अफगानिस्तान से
इस वर्ल्ड कप में कुल 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

टीम इंडिया लीग राउंड में नौ मुकाबले खेलेगी

तारीख किसके खिलाफ जगह समय
5 जून दक्षिण अफ्रीका साउथम्पटन दोपहर 3:00 बजे
9 जून ऑस्ट्रेलिया ओवल, लंदन दोपहर 3:00 बजे
13 जून न्यूजीलैंड नॉटिंघम दोपहर 3:00 बजे
16 जून पाकिस्तान मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
22 जून अफगानिस्तान साउथम्पटन दोपहर 3:00 बजे
27 जून वेस्टइंडीज मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
30 जून इंग्लैंड बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
2 जुलाई बांग्लादेश बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
6 जुलाई श्रीलंका लीड्स दोपहर 3:00 बजे

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news