हनीमून के लिए निकली दुल्हन बस अड्डे से लापता ………
हनीमून के लिए निकली दुल्हन बस अड्डे से लापता ………
बरेली में शादी के छठवें दिन हनीमून के लिए घर से निकली दुल्हन बरेली के रोडवेज बस अड्डे से लापता हो गई। बस अड्डे पर वॉशरूम के लिए गई पत्नी जब काफी देर तक नहीं लौटी तो परेशान पति ने उसे काफी देर तक खोजा। पत्नी का कोई पता न चलने पर वह लड़की के परिजनों को सूचना देकर घर लौट गया। सोमवार को युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे।
शाहजहांपुर के रहने वाले युवक की शादी दो मार्च को वहीं की एक युवती से हुई थी। आठ मार्च को पति-पत्नी नैनीताल में हनीमून मनाने जा रहे थे। बरेली में पुराने रोडवेज स्टैंड पहुंचने के बाद उन्होंने नैनीताल जाने वाली बस में सामान रख दिया। इसी बीच महिला ने पति से वॉशरूम जाने की बात कही। पति को बस में रखे सामान को देखने की हिदायत देते हुए युवती चली गई। मोबाइल भी पति को दे दिया।
दिल्ली : माता-पिता की हत्या के लिए बेटी ने दी थी एक लाख की सुपारी
इसी बीच बस चलने लगी लेकिन पत्नी लौटकर नहीं आई। इस पर पति भी सामान लेकर बस से उतर गया। युवक ने काफी देर तक पत्नी की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। घबराए पति ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी। इसके बाद युवक अपने घर चला गया। सोमवार को लड़की का परिवार कोतवाली पहुंचा और बेटी बरामद करने की बात कही। इस पर इंस्पेक्टर ने पति को कोतवाली बुलाकर ला