Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਧਾਰਮਿਕਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

दिल्ली जंतर मंतर पर क्यू हुआ अकाली दल की महिला विग दुआरा विरोध प्रदर्शन

 

दिल्ली जंतर मंतर पर क्यू हुआ अकाली दल की महिला विग दुआरा विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली (मनप्रीत सिंह खालसा):- देशभर में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर सभी में काफी रोष है इसको देखते हुए नेशनल अकाली दल महिला विंग की ओर से दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें महिलाओं ने फांसी का फंदा हाथ में पकड़ कर के मांग कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए नहीं तो जनता के हवाले किया जाए ।इस प्रदर्शन में बलात्कारियों का पुतला जलाया जाना था पर प्रशाशन ने पुतला जलाने की इजाजत नही दी । इस अवसर पर दल की राष्ट्रीय महासचिव व महिला विंग के प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी यह सब बलात्कारियों को फांसी की सजा दो,सख्त कानून लागू करो,महिलाओं की सुरक्षा करो सहित अनेक नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा कि देश में लगातार अलग अलग शहरों में चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या राजस्थान, पंजाब हो या दिल्ली, महाराष्ट्र,हरियाणा शहर हो या गांव महिलाओं के साथ यौन हिंसा और फिर उनकी हत्या हो रही हैं जोकि भयावह है इन सभी मुद्दों पर पुलिस का रवैया बहुत ही संवेदनशील है यह संवेदनशीलता इस तरह के अधिकतम मामलों में देखी गयी है कि पुलिस पीड़िता की शिकयत पर एफआईआर तक दर्ज नहीं करती है अधिकतर मामलों में ऐसा ही हुआ हैं पुलिस पीड़िता की मदद की बजाय उनको ही आरोपी सिद्ध करने में लग जाती है ये वर्तमान समाज और पुलिस प्रशासन दोनों ही महिलाओं के लिए अतांक का माहौल बना रहे हैं।
परमजीत सिंह पम्मा वा बिंदिया मल्होत्रा सरकार से मांग की अलग से सुनाई के लिए कोर्ट बनाई जाए जिस से जल्द से जल्द सुनवाई हो और अपराधियों में कानून का डर बैठे साथ उन पुलिसवालों के खिलाफ एफ आई आर की जाए और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाए जो इन मामलों में कार्रवाई नहीं करते।
भावना धवन वा रश्मीत कौर बिंद्रा बताया कि अब नेशनल अकाली दल महिला विंग जगह-जगह प्रदर्शन करेगी और इस कानून को सख्त बनाने की मांग करेगी जिस प्रकार की यह घटनाएं हो रही हैं लोगों में काफी रोष है
धर्मा देवी व अमृत कौर ने कहा महिलाओं वा लड़कियों में काफी डर का माहौल है सरकार को जगह-जगह महिला पुलिस वाले तैनात करने चाहिए और इस प्रकार की घटना होने पर महिला अधिकारियों को ही जांच के लिए नियुक्त करना चाहिए।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मरवा,मनजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, राकेश धवन , सुदर्शन कुमार, धर्मा देवी , जसविंदर सिंह सभरवाल, पूनम धवन अमृत कौर,परमजीत कौर संधू ,प्रीति गुप्ता,बलविंदर कौर, गीता अरोड़ा, माया, संगीता सहित अनेक महिलाएं दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग कर रही थी।
Attachments area

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news