यूजर चार्ज की वसूली को लेकर कांग्रेसी नेता तथा ठेकेदार पर आरोप….
कांग्रेस नेता पर है हमला करवाने का आरोप, हलका इंचार्ज बोले-कोई लेना-देना नहीं पार्टी का
कोटकपूरा ( वरिंदर ) कोटकपूरा की सब्जी मंडी में गुरुवार को खूनी खेल देखने को मिला। यहां एक ठेकेदार के कारिंदों ने सब्जी विक्रेताओं को डराया-धमकाया। एक को तो तेजधार हथियारों से घायल भी कर दिया। बताया जाता है कि सारा फसाद फुटकर सब्जी विक्रेताओं से यूजर चार्ज वसूले जाने केा लेकर टकराव के ये हालात बने हैं। फिलहाल घायल सब्जी विक्रेता को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जाता है कि यूजर चार्ज की वसूली को लेकर कांग्रेसी नेता व ठेकेदार मुंकद सिंह कंदी व रिटेल सब्जी विक्रेताओं के बीच तनातनी चल रही है। इस मामले में रिटेल विक्रेताओं ने हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार वसूली के लिए अड़ा है। गुरुवार सुबह भी ठेकेदार अपने साथियों के साथ यूजर चार्ज की पर्ची काटने सब्जी मंडी में पहुंचा था, जिसके सब्जी विक्रेताओं ने विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार के कारिंदों ने विरोध करने वाले दीपक कुमार नामक सब्जी विक्रेता की पिटाई कर डाली। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा भी कई सब्जी विक्रेताओं को धमकाए जाने का आरोप ठेकेदार के कारिंदों पर है। एक और रिटेल सब्जी विक्रेता यूनियन के जोनी बांसल ने कहा कि सब्जी मंडी में ठेकेदार की गुंडागर्दी के खिलाफ वह सभी थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाने आए थे, लेकिन इसी दौरान ठेकेदार के कारिंदों ने सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में दाखिल दीपक कुमार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दीपक कुमार के पास खड़े उसके करीबी रिश्तेदार राजिंदर कुमार व एक अन्य सब्जी विक्रेता संजय की भी पिटाई कर डाली।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनविंदरबीर सिंह, थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार समेत पुलिस पार्टी अस्पताल में पहुंचे। इस मौके पर सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर ठेकेदारों का साथ दिया और एकक सब्जी विक्रेता के थप्पड़ मारते हुए उसका फोन पकड़ लिया।
एक तरफ कांग्रेस के कोटकपूरा हलका इंचार्ज राहुल सिद्धू का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का इस झगड़ा या ठेकेदार के साथ कोई सरोकार नहीं है। उनके द्वारा इंसाफ व ठोस कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं डीएसपी का कहना है कि सब्जी मंडी व सिविल अस्पताल के घटनाक्रम की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और इस मामले के आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।