Friday, November 15, 2024
Breaking NewsFeaturedਧਾਰਮਿਕਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तल्हण में वार्षिक 68 वां शहीदी जोड़ मेला 14 जून से शुरू……… पढ़ें पूरी खबर……..

जोड़ मेले को लेकर पुख्ता प्रबंध मुकम्मल
जोड़ मेले में देशों विदेशों से आने वाली संगतो की सेहत सुरक्षा के मद्देनजर लगाया जाएगा मेडिकल कैंप
बच्चों के मनोरंजन  के लिए विशेषतौर पर लगाए गए हैं झूले

जालंधर ( स्टाफ रिपोर्टर )- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  पंजाब के जालंधर में स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तल्हण में वार्षिक 68 वां शहीदी जोड़ मेला 14 जून से 16 जून तक बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जोड़ मेले का आयोजन जालंधर के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा के नेतृत्व में होगा । इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के रिसीवर कम तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि शहीदी जोड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा के नेतृत्व में इस बार समूह संगत की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने बताया कि 14 जून को सुबह 10:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे । जिनके भोग 16 जून को डाले जाएंगे । जिसके उपरांत विशेष कीर्तन दरबार कराया जाएगा। जिसमें भाई बलबीर सिंह पारस भाई चरण सिंह आलमगीर व भाई तरसेम सिंह मोरांवाली संगत को गुरु इतिहास के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान स्टेज संचालन प्रमुख विद्वान तीरथ सिंह ढिल्लो और  हरविंदर सिंह वीर रहीम पूरी करेंगे ।इससे पहले 15 तारीख को अलौकिक कीर्तन दरबार कराया जाएगा । जिसमें भाई लखविंदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब , भाई रणधीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले , भाई ओंकार सिंह ऊना साहिब और भाई रविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले संगतों को गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे । तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि शहीदी जोड़ मेले के संबंध में खेल मेला भी करवाया जाएगा। जिसमें 14 तारीख को कबड्डी  60 किलो वर्ग और 15 तारीख को कबड्डी ऑल ओपन के मुकाबले करवाए जाएंगे ।16 जून को कुश्तियां , कबड्डी  और वॉलीबॉल के मैच होंगे । बच्चों के मनोरंजन  के लिए विशेषतौर पर झूले लगाए गए हैं । जोड़ मेले में देश विदेशों से आने वाली संगतो की सेहत सुरक्षा के मध्य नजर मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा ।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news