अब हमारे बीच नहीं रहे पंजाबी पॉप गायक सुक्खा दिल्ली वाले….. पढ़ें पूरी खबर….
घर में पैर फिसलने से गिरकर हुई मौत
सुक्खा का अंतिम संस्कार होगा उनके पैतृक गांव सुल्तानी जिला गुरदासपुर में
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर )- जालंधर से एक बहुत ही दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ है । जालंधर के थाना – 7 के अंतर्गत आते गोल्डन एवेन्यू में रहने वाले पंजाबी पॉप गायक सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दिल्लीवाला की गत दिवस अपने घर में गिरने से मौत हो गई । बताया गया है कि सुक्खा दिल्लीवाला की मौत हैड इंजरी के कारण हुई है। थाना 7 के प्रभारी नवीन पाल ने बताया कि गत साय करीब 5:30 बजे सुखविंदर सिंह अपने घर में बैठकर शराब पी रहा था तो अचानक पैर फिसलने के कारण वह गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने सुक्खा को मृत घोषित कर दिया। सुक्खा की मौत की सूचना थाना -7 की पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी नवीन पाल ने बतायाा कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दिल्ली वाला के भाई मुखविंदर सिंह के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम केे लिए सिविल अस्पताल भिजवा दियाा है। वीरवार को थाना सात की पुलिस नेेे सुक्खा दिल्लीवाले का शव पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। जो उनके शव को उनके पैतृक गांव सुल्तानी थाना बहरामपुर जिला गुरदासपुर ले गए जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दूसरी तरफ सूत्रों से पता लगा है कि करीब 3 साल पहले सुक्खा दिल्लीवाले का अपनी पत्नी के साथ कुछ कारणों के चलते तलाक हो गया था जिसके पश्चात वह काफी डिप्रेशन में थे जिस कारण उन्हें शराब की लत लग गई थी। परिवारिक सदस्यों के समझाने के बावजूद भी वह काफी मात्रा में शराब का सेवन करते थे जो उनकी मौत का कारण बनी ।