कई मामलो में भगोड़ा कहा से पकड़ा गया पड़े ….
कई मामलो में भगोड़ा कहा से पकड़ा गया पड़े ….
मोगा ( राज ) प्रेमिका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने समेत कई मामलों में नामजद एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह एक बार पहले एक झगड़े के मामले में अमेरिका से डिपोर्ट हो चुका है और अब किसी दूसरे के नाम से दस्तावेज तैयार करवा दोबारा अमेरिका जाना चाहता था। अब इस बात की जांच जारी है कि फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड वगैरह बनवाने में उसकी किन-किन लोगों ने मदद की है। उनके खिलाफ भी पुलिस जल्द ही कार्रवाई का दावा कर रही है।
क्राइम ब्रांच के एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि काऊटंर इंटैलीजेंस विभाग से गुप्त सूचना के आधार पर बीते दिन पुलिस ने लुधियाना रोड पर स्थित गोदेवाला स्टेडियम के निकट एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। तलाशी में उसके पास पासपोर्ट व आधार कार्ड बरामद हुए, जो फर्जी पाए गए। आरोपी युवक की असली पहचान जगसीर सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी गांव लंडेके है, जबकि दस्तावेज में उसने अपने आप को गांव रोडे की रूपा पत्ती निवासी संदीप सिंह के तौर पर प्रस्तुत किया है।जांच अधिकारी के अनुसार जगसीर सिंह के माता पिता देश में हुए दंगों के दौरान 1984 में अमेरिका चले गए थे। जगसीर सिंह ने पांचवीं गांव लंडेके व बारहवीं कक्षा अमेरिका में पास की थी। उसके बाद वह अमेरिका में एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करने लगा था, लेकिन 2009 में किसी से झगड़ा हो गया। इसके बाद अमेरिका सरकार ने उसे डिपोर्ट करके वापस भेज दिया। इसके बाद भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं, जिनमें प्रेमिका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक 2010 में शाहकोट में दो किलो अफीम समेत जगसीर सिंह गिरफ्तार किया गया था। इस केस में जमानत मिली तो भगौड़ा हो गया और पता चला कि एक लड़की के साथ रहता था