Friday, November 15, 2024
Breaking NewsFeaturedਭਾਰਤਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

वोटों की गिनती के दौरान सभी राज्यों को अलर्ट जारी…

वोटों की गिनती के दौरान सभी राज्यों को अलर्ट जारी…
वोटों की गिनती के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में संभावित हिंसा भड़कने के अंदेशे को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। केन्द्र की तरफ से जारी यह एडवाइजरी पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें कुशवाहा ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर लोगों के वोटों को चुराने का कोई प्रयास होता है तो ‘खून खराबा’ हो जाएगा।
बिहार में बीजेपी के सहयोगी और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कुशवाहा की इस धमकी का जवाब दिया। पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से मंगलवार की शाम को दिए गए एनडीए की डिनर के बाद के बाद कहा कि इसका ‘मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बयान में कहा- “गृह मंत्रालय ने सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह मतगणना केन्द्र की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं।”

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news