Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

चुनाव के एक दिन पहले भाजपा ने किस कांग्रेसी नेता को किया भाजपा में शामिल…… पढ़ें पूरी खबर

वर्षों पुराने कांग्रेसी नेता नरेश काका हुए भाजपा में शामिल
निगम चुनावों में कांग्रेस हाईकमान द्वारा नजरअंदाज करने के कारण थे खफा
वार्ड नंबर 46 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ चुके हैं चुनाव
जालंधर ( स्टाफ रिपोर्टर ) – बस्तीयात के जाने माने और वर्षों पुराने कांग्रेसी नेता नरेश काका आखिरकार भाजपा में आज शामिल हो गए हैं । कई दिनों से भाजपा नेता कमल चौधरी भाजपा नेता रकेश काला प्रधान नरेश काका को भाजपा में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे । यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र भगत का । आखिरकार दोनों नेताओं की मेहनत रंग लाई और नरेश काका भाजपा में शामिल होगे। नरेश काका को भाजपा में शामिल करवाने के लिए उनके घर भाजपा नेता महेंद्र भगत, भाजपा नेता अमित लूथरा , गौरव जोशी, पवन कश्यप, अनिल मेहता, प्रवेश शर्मा ,पवन , नरेश कुमार ,पुनीत ,चंदन वीर, महिंदर पाल, राकेश बत्रा, नरेश बत्रा, गगनदीप सारंगल ,राजकुमार, विनोद भगत, नरेंद्र कुमार,दविंदर अरोड़ा शामिल थे ।
वर्णयोग्य है कि नरेश काका पिछले काफी लंबे अरसे से कांग्रेस के वफादार सिपाही रह चुके हैं। बीते वर्ष नगर निगम चुनावों में नरेश काका नेे कांग्रेस हाईकमान के समक्ष वार्ड नंबर 46 से अपनी दावेदारी पेश करके टिकट की डिमांड की थी । परंतु कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए वार्ड नंबर 46 से सुनीता भगत को टिकट दी थी । जिस कारण नरेश काका ने कांग्रेस हाईकमान से नाराज होकर कर वार्ड नंबर 46 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडा़ था। आजाद उम्मीदवार के तौर पर चाहे नरेश काका हार गए परंतु वार्ड की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया था । जिस कारण वार्ड नंबर 46 में कांग्रेसी उम्मीदवार सुनीता भगत की सीधी टक्कर नरेश काका के साथ थी। आज भाजपा में शामिल होने के पश्चात नरेश काका ने अपने वार्ड के सभी वोटरोंं से अपील की है कि वह जालंधर लोकसभा हलके से अकाली भाजपा के सांझे उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को अधिक से अधिक वोट डालकर विजय बनाया जाए। ताकि देश में भाजपा की सरकार बन सके और नरेंद्रर भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके ।
दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि नरेश काका के चुनावों से ठीक 1 दिन पहले पार्टी बदल लेने के कारण कांग्रेस के लिए जीत की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी क्योंकि नरेश काका की अपने वार्ड में अच्छी पैठ है । जिसका फायदा उठाने के लिए भाजपा ने मौका ना छोड़ते हुए नरेश काका को भाजपा में शामिल करवाया है।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news