चुनावों के समय कौन और कहां लेकर घूम रहा था अवैध असला…… पढ़ें पूरी खबर
अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित एक प्रवासी युवक गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तैदी से आया प्रवासी युवक पुलिस शिकंजे में
जालंधर ( क्राइम रिपोर्ट )– माननीय मुख्य इलेक्शन कमीशन भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला जालंधर देहात के थाना गोराया और नारकोटिक्स सेल जालंधर की पुलिस ने 1 प्रवासी युवकों अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान जालंधर देहात के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना गोराया के एस आई जगदीश राज और एसआई सुरजीत सिंह नारकोटिक सेल जालंधर ने पुलिस पार्टी सहित गशत के संबंध में करीब 10:30 बजे नहर पुल सरगंदी मौजूद थे तो इसी दौरान एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन गोराया की तरफ से कच्चे रास्ते पैदल आया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नकुल पुत्र मामचंद निवासी बाजिंदपुर थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक 315 बोर का पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। युवक से अवैध असलहा बरामद होते ही उसे गिरफ्तार करके थाना गोराया में उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी है कि चुनावों के दौरान उक्त युवक अवैध असला लेकर क्यों घूम रहा था और उसकी अवैध असला लेकर घूमने के पीछे क्या मंशा थी।