नशा तस्करी के आरोप में कहां से पकड़े गए आरोपी…… पढ़ें पूरी खबर
3 आरोपी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
आरोपियों से 8 किलो अफीम 3 किलो चूरा पोस्त और ढाई लाख रुपए की ड्रग मनी,एक ट्रक व अल्टो कार बरामद
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर )- जालंधर पुलिस के सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस टीम ने नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार करके आरोपियों से 8 किलो अफीम तीन किलो चूरा पोस्त ढाई लाख की नकदी, ट्रक व अल्टो कार बरामद की है।
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परागपुर जीटी रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोक कर चैक किया तो उस में से 7 किलो अफीम तीन किलो चूरा पोस्त और ढाई लाख की नगदी बरामद हुई। इसी तरह पुलिस ने अल्टो गाड़ी में से 1 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ताबू किए गए आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी गांव सोहल जगीर नकोदर, जोगा सिंह निवासी महितपुर और अश्विनी कुमार निवासी मॉडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।