इस गांव में काला गुरुवार छह बच्चे और दो महिलाओं डूब गई………..
इस गांव में काला गुरुवार छह बच्चे और दो महिलाओं डूब गई………..
मध्यप्रदेश यहां सारंगपुर के तीतरी गांव में गुरुवार को कालीसिंध नदी पर नहाने गए एक ही परिवार के छह बच्चे और दो महिलाओं डूब गई। बताया जा रहा है कि एक बच्चे को बचाने में एक-एक करके सभी डूबते चले गए। अब तक गोताखोर सात शव निकाल चुके हैं। जबकि एक बच्ची की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कालीसिंध नदी में कुंडालिया डैम का पानी भरा है। यह करीब 50 फीट गहरा है। गुरुवार दोपहर को गांव का ही एक परिवार नदी में नहा रहा था। इसी दौरान 11 साल का एक बच्चा सुनील का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा। उसे डूबता देख परिवार के अन्य लोग एक-एक कर उसे बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गए।बताया जा रहा है कि सुनील को बचाने के लिए सबसे पहले 13 साल की बच्ची भूला बाई गहरे पानी में गई। तैरना न जानने के चलते वह डूबने लगी। सुनील और भूला को बचाने के लिए 17 साल की किशोरी किरनबाई गई। वह भी पानी में डूबने लगी और खुद को संभाल नहीं पाई।
इसके बाद इन तीनों को बचाने के लिए 11 साल की सुहाना, फिर 9 साल की रवीना भी नदी में उतर गई। लेकिन, इनकी कोशिशें सफल नहीं हुई और यह सभी खुद डूबने लगे। इसके बाद दो महिलाएं दुर्गा बाई (35) और राधाबाई (33) भी बच्चों को पानी में बचाने के लिए उतर गई। लेकिन, यह भी गहरे पानी में डूब गई।