Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अब मोबाइल पर देख सकते है रिजल्ट……

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अब मोबाइल पर देख सकते है रिजल्ट
यूपी का आज. स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही समय में खत्म होने वाला है. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board Result 2019) चेक कर पाएंगे. इस वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.gov.in पर भी रिजल्ट (UP Result) देख सकते हैं. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (UP Result 2019) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल 58 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 स्टूडेंट्स जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 तक थी.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board 10th Result) स्टूडेंट्स डेस्कटॉप के अलावा मोबाइल पर भी आसानी से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स मोबाइल ब्राउजर से रिजल्ट (UP Board 12th Result) चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल से SMS कर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UP Board Result चेक करने के ये दोनों तरीके नीचे दिए गए हैं

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news