शादी जा अन्य समारोहों में शराब पे क्यों लगी रोक …….
शादी जा अन्य समारोहों में शराब पे क्यों लगी रोक ……….
रेणुका जनवादी महिला समिति के बैनर तले महिलाओं ने जिले से लेकर लेकर उपमंडल स्तर तक जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके चलते सरकार को यहां ठेका बंद करना पड़ा। शराब बंदी के फैसले के बाद पंचायत में अब शादी और अन्य समारोहों में किसी ने शराब परोसी तो 50 हजार रुपए जुर्माना लगेगा। यही नहीं घर में शराब बनाने पर 10 हजार जुर्माना राशि अदा करनी होगी। ऐसा करने वाले व्यक्ति को पंचायत पुलिस के हवाले भी करेगी। शराब बंदी को लेकर यह बड़ा फैसला रेड़ली पंचायत की ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।
नशा रोकने के लिए बनाई कमेटी: इस फैसले के तहत अब चोरी छिपे शराब का सेवन करना भी पियक्कड़ों को भारी पड़ेगा। नशे की हालत में पकड़े गए व्यक्ति से पंचायत पांच सौ रुपए जुर्माना वसूलेगी। उपमंडल संगड़ाह की रेड़ली पंचायत ने यह कदम शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए उठाया है। इससे केवल शराब परोसने वालों की ही खैर नहीं, बल्कि शराब पीने वाले भी जुर्माना अदा किए बिना नहीं बच पाएंगे। इसके साथ ही शराब बंदी को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर नशे की रोकथाम के लिए कमेटी का गठन भी किया