कहा हुई महिला से जबरदस्ती …………
कहा हुई महिला से जबरदस्ती …………
दीनानगर ( कुलवंत ) चौथे वार में किरच महिला के पेट में ही छोड़कर भागने लगा, ससुर ने पकड़ा तो दातर मार भाग गया
दीनानगर के गांव न्यामता की घटना, महिला जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती
दीनानगर. घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति ने विरोध करने पर महिला के पेट में किरच घोंप कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बचाव में अाए महिला के ससुर भी हमले में जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी महिला ज्योति देवी को जालंधर के कैपिटोल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।आरोपी 32 वर्षीय हरप्रीत सिंह हैप्पी वासी गांव डालिया सोमवार रात को करीब 8.40 बजे साथ लगते गांव न्यामता पैदल पहुंचा और एक घर में घुस कर विवाहित महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की और अपने साथ वह किरच और दातर भी लेकर आया था। हमले में गंभीर रूप से जख्मी महिला और ससुर को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ज्योति को वहां से रेफर कर दिया गया। वारदात से करीब दो घंटे देरी से पहुंची बहरामपुर पुलिस मामले में बयान कलमबद्ध कर अगली कार्रवाई में जुटी है।
महिला का पति तलविंदर सैनी सऊदी अरब में है। आनरेरी कैप्टन रि. ससुर प्रेम चंद सैनी गली में थे। सास बिमला देवी दूसरे बेटे जसविंदर के साथ सरपंच के घर गई थी। दो देवरानियां खाना खा रहीं थी और ज्योति रसोई में थी। हरप्रीत सिंह मौका देख रसोई में घुस गया।
महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन महिला के विरोध करने पर हरप्रीत सिंह हैप्पी ने किरच से उस पर हमला कर दिया और पेट में किरच को चार बार घोंपा। चौथी बार घौंपी गई किरच को उसके पेट में ही छोड़ दिया। शोर सुन ससुर प्रेम चंद अंदर आया तो हरप्रीत ने उन पर भी दातर के साथ हमला कर दिया दोनों गुत्मगुत्था भी हुए। लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान ज्योति जमीन पर घसीटते रसोई से बाहर आई और अपने पेट में घुसी किरच को खुद बाहर निकाला।
छह महीने पहले भी हुआ था झगड़ा, पंचायत में राजीनामा करवा दिया था :
आरोपी 32 वर्षीय हरप्रीत सिंह हैप्पी गांव डालिया का रहने वाला है और अविवाहित है। बिजली बोर्ड से रिटायर्ड उसके पिता की मौत हो चुकी है। इस समय गांव झंडेचक्क स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बस चालक का काम करता है। पहले वह दीनानगर के एक प्राइवेट स्कूल की बस चलाता था।
ज्योति का बेटा अरमान सैनी और उसकी देवरानी का बेटा सुखमन सैनी दीनानगर के स्कूल में एलकेजी में पढ़ते हैं। बस ड्राइवर होने के कारण वह ज्योति का मोबाइल फोन नंबर हासिल करने में सफल रहा और धीरे धीरे उस पर मैसेज भेज कर परेशान करने लगा। इस बात को लेकर छह महीने पहले काफी झगड़ा भी हुआ था और आरोपी के गांव की पंचायत में बैठ कर आपसी राजीनामा करवा दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी नहीं सुधरा और मौका उठा कर महिला के घर जबरदस्ती करने पहुंच गया। असफल रहने पर उसने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया।