पंजाब में जल्द खुलेंगे 117 मोहल्ला क्लीनिक,काम शुरू,गुरपाल सिंह इंडियन
पंजाब में जल्द खुलेंगे 117 मोहल्ला क्लीनिक,काम शुरू,गुरपाल सिंह इंडियन
कपूरथला( अजय सभरवाल )पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर जल्द ही 117 मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों को चिकित्सकीय उपचार मिलना शुरू हो जाएगा।सरकार ने इनकी शुरुआत करने के लिए राज्य के सिविल सर्जनों से भवनों की सूची मांगी है।साथ ही हिदायत दी गई है कि यदि जहां भवन न हों तो वह भूमि का ब्योरा 1 मई तक मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें यह भी कहा गया है।इस सबंध में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने सिविल सर्जन कपूरथला गुरिंदरबीर कौर और एसएमओ डा,संदीप धवन के साथ बैठक कर इस प्रकिरिया को जल्द से जल्द पूरा करने कि अपील की।गुरपाल सिंह इंडियन ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली का दौरा किया था।इस दौरान उन्होंने स्कूलों और दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया था।इसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि साल के अंत तक राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मोहल्ला क्लीनिक पंजाब सरकार खोलेगी।मुख्यमंत्री की घोषणा पर अब स्वास्थ्य विभाग ने अमल करना शुरू कर दिया है।राज्य के सभी सिविल सर्जनों से उनके क्षेत्रों के भवनों की सूची मांगी गई है।जहां पर भवन नहीं हैं वहां पर भूमि का ब्योरा देने को कहा गया है।इसके लिए सभी सिविल सर्जनों को 1 मई तक का समय दिया गया है।मांगी गई जानकारी मिलने के बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में मोहल्ला क्लीनिक की कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस अवसर पर अनमोल कुमार गिल,कमलजीत सेखड़ी, इंदरपाल सिंह,सुनीत सिंह आदि उपस्थित थे।