महिला दिवस के अवसर पर क्या है खास पड़े ………..
महिला दिवस के अवसर पर क्या है खास पड़े ………..
आज के इस दौर में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। शुक्रवार को महिला दिवस के अवसर पर टूंडला हेडक्वार्टर की गार्ड आरती कुमारी टूंडला से इलाहाबाद तक जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस को लेकर जाएंगी। जोधपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस को संचालित करेंगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि इस इस लंबे ट्रक पर अब तक सिर्फ पुरुष गार्ड ड्राइवर ही सबसे लंबे रूट की इस ट्रेन को चलाते आए हैं। महिला दिवस के अवसर पर टूंडला हेड क्वार्टर की महिला गार्ड इलाहाबाद तक ट्रेन ले जाकर यह साबित कर देंगी कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से आज कम नहीं है। इतना ही नहीं जैसे ही ट्रेन को लेकर आरती इलाहाबाद पहुंचेगी उनको उच्चाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसे लेकर जहां टूंडला के सभी रेल अधिकारी उत्साहित हैं तो वहीं आरती भी ट्रेन को ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आरती कहती हंै कि जब तक महिलाओं को जिम्मेदारी नहीं मिलेगी तब तक वह आगे कैसे बढ़ पाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने परिवार की महिलाओं को आगे आने के लिए स्वयं प्रेरणा देनी चाहिए। बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वे जब ट्रेन चलाएंगी तो यह साबित कर देंगी।डीआरएम करेंगे सम्मानित
टूंडला। इस संदर्भ में मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला समर्थ गुप्ता का कहना है कि महिला दिवस के अवसर पर जोधपुर हावड़ा को महिला गार्ड आरती इलाहाबाद तक लेकर जाएगी। जिसे इलाहाबाद में स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार सम्मानित करेंगे।