छात्र ने बनाया ‘लश्कर ए तोएब नाम से एक व्हाट्सअप समूह …..

छात्र ने बनाया ‘लश्कर ए तोएब नाम के एक व्हाट्सअप समूह …..
‘लश्कर ए तोएबा’ नाम के एक व्हाट्सअप समूह से दूसरे व्हाट्सएप समूह के सदस्यों को ‘आमंत्रण’ (इनविटेशन) मिला. यह समूह राजस्थान में स्कूली छात्र कथित रूप से बनाया था.
यूपी के बलरामपुर में पत्रकार का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला
आतंक निरोधी दस्ते के अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप पर आमंत्रण भेजने वाला छात्र राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का कक्षा नवमी का छात्र है. अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके पिता रविवार को मिल नहीं सके, इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकी. उससे सोमवार को पूछताछ की जायेगी.’’ पुलिस ने बताया कि लश्कर ए तोएबा के नाम से समूह को आमंत्रण भेजने के बाद एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
साइबर क्राइम प्रकोष्ठ (लखनऊ) नोडल आफिसर अभय शुक्ला ने बताया कि शिकायकर्ता एक व्हाट्सअप ग्रुप का सदस्य था. उसे वहां एक अन्य व्हाट्सएप ग्रुप जिसका नाम लश्कर ए तोएबा था उससे आमंत्रण लिंक मिला. जब ग्रुप के सदस्यों ने इस आमंत्रण लिंक को खोला तब उस ग्रुप में कुछ नहीं मिला.

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news