नशा तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार….. पढ़े पूरी खबर
आरोपियों से 35 ग्राम हेरोइन और एक i20 कार बरामद
सुभानपुर से खरीद कर लाते थे हेरोइन आरोपियों ने किया खुलासा
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर )- जालंधर कमिश्नरेट के सीआईए स्टाफ -1 की पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों से 35 ग्राम हेरोइन और एक i20 कार बरामद की है । आरोपियों की पहचान गौरव कुमार पुत्र परविंदर सिंह निवासी अरमान नगर रामामंडी जालंधर और बंटी सोनकर पुत्र बाबूराम निवासी एकता नगर जालंधर के रूप में हुई है । उक्त जानकारी जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।
श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ -1 की पुलिस गश्त के दौरान दकोहा क्षेत्र में स्थित श्याम किराना स्टोर के निकट मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस पार्टी को एक i20 कार आती हुई दिखाई दी। शक के आधार पर पुलिस ने i20 कार को रोककर जब कार सवार युवकों की तलाशी ली तो उनसे 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना रामामंडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के आगे जांच शुरू की गई ।
पुलिस जांच में पता चला है कि गौरव कुमार मोटरसाइकिल खरीदने बेचने का कारोबार करता है । जबकि बंटी सोनकर रामा मंडी पुल के नीचे मीट की दुकान चलाता है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक खुद नशा पीने के आदी हैं। दोनों आरोपियों से जांच में पता चला है कि वह सुभानपुर क्षेत्र से सस्ते भाव में हेरोइन लेकर अपने पक्के ग्राहकों को महंगे भाव पर बेचते थे और खुद भी नशा करते थे ।