Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

जैमवा का वार्षिक डायरी रिलीज समारोह संपन्न

जालंधर के विधायकों के इलावा मेयर वा डीटीसी ने समारोह में की शिरकत
विधायकों व डीटीसी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के पश्चात उनके समाधान का दिया भरोसा

जालंधर ( स्टाफ रिपोर्टर )- गत दिवस जालंधर के एक  होटल में जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन ( जैमवा ) का वार्षिक डायरी रिलीज समारोह संपन्न हुआ । जिसमें जिले भर से विभिन्न ट्रेड के प्रतिनिधि शामिल हुए। एसोसिएशन के प्रधान राकेश कपूर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक रजिंदर बेरी , विधायक सुशील कुमार रिंकू , जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा , पूर्व विधायक अवतार हेनरी , पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया व भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी मुख्य अतिथि तथा डीटीसी बीके विरदी विशेष रूप से शामिल हुए । समारोह का आगाज ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया ।

संजय कोचर ने व्यापारियों को कारोबार में पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जटिल औपचारिकताओं के चलते कारोबार में दिक्कतें पेश आ रही हैं । जिसके पश्चात विधायकों ने कारोबारियों की तमाम समस्याओं को सुनकर समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समाधान करवाने का भरोसा दिया ।
वहीं बीके विरदी ने कहा कि विभाग की तरफ से व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी ।एसोसिएशन के प्रधान राकेश कपूर ने संस्था द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी । संगठन को मजबूत करने के लिए हर सदस्य की पूरी भागीदारी है ।समारोह में विभिन्न ट्रेड से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भी एसोसिएशन द्वारा की जा रही गतिविधियों को सराहा। इस मौके पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। सदस्यों को उपहार भेंट किए गए । वही समय बदला ड्रा के विजेता को एलईडी भेंट की गई। समारोह के दौरान पीएस बेदी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर मनोज कपिला , सतबीर , नरेंद्र महेश्वरी , सौरभ गुप्ता , संजय वर्मा , पंकज गुगलानी, गगन छाबड़ा,  संदीप बस्सी,  गौरव बस्सी,  कपिल गुप्ता , हरप्रीत सिंह , विशाल सेतिया, गिरधर शारदा , गुरशरण सिंह ,अश्विनी मल्होत्रा , दविंद्र सिंह मनचंदा , नरेश शर्मा , सोमदत्त कालिया व अन्य मौजूद थे।
Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news